Pages

welcome

google logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logogoogle logo

Wednesday, August 14, 2013

HINDI TAKNIK TRICKS स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎं

स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎं










सभी मित्रो और देशवासियो को स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऎं

india money scam for lottery scheme / भारत में लाटरी का फ़र्जीवाडा

india money scam for lottery scheme / भारत में लाटरी का फ़र्जीवाडा





नमस्कार मित्रो ! मै आज आपके सामने हाजिर हूँ एक ऎसा फ़र्जीवाडे का मुद्दा लेकर जो आये दिन भारत मे लोगो के साथ होता रहता है ! ये होता कैसे है और किया कैसे जाता है ! इसके बारे मे आज आपको इस पोस्ट के माध्यम से सारी जानकारी मिलेगी !

( ये होता कैसे है )


(1) आइये इसे जाने ! सब से पहले इसमे आपके मोबाइल नम्बर पर एक काल आती है, (भले ही आप किसी भी कंपनी का सिमकार्ड यूज करते हो) जिसमे आप को कहा जाता है कि आप का कंपनी की बम्पर लाटरी स्कीम मे आप का मोबाइल नम्बर चुना गया है, जिसमे आप ने ( कोई भी रकम ) जीत ली है !


(2) अब आपरेटर आप को या तो ये कहता है, कि आप इसकी जानकारी के लिये हमारे सीनियर अधिकारी से बात करे, जिसके लिये वो कोई नम्बर भी दे सकता है ! या वो खुद ही आपको इस बाबत जानकारी देने की बात कहेगा ! अक्सर सीधे साधे लोग इनकी बातो मे फ़ँस ही जाते है !


(3) अब वो आप की जानकारी लेना शुरू करते है, जहाँ पर आप पैसे रिसिव करेंगे ! जैसे आप का नाम, पता, शहर, बैंक एकाउँट नम्बर आदि !


(4) ये सारी जानकारी लेने के बाद अब इस खेल का अहम हिस्सा शुरू होता है ! क्योकि यहाँ तक आते आते जिस बन्दे को काल आयी थी, वो लालच में फ़ँस चुका होता है ! जो उससे बात कर रहा होता है, वो उस बन्दे को कहता है कि जितनी रकम आप ने जीती है, उसे आप सीधे नही ले सकते ! उसके लिये इन्कम टैक्स                ( या अन्य कोई सरकारी टैक्स ) आपको देना होगा ! जो रकम का (1% से लेकर 10% ) तक हो सकता है, ये टैक्स आपको पहले जमा करना होगा तब ही आप अपना इनाम ले पायेंगे ! अगर आप एग्री हो जाते है तो अब आप अगले स्टेप पर आ जाते है !


(5) अब यहाँ पर आप को किस बैंक एकाउँट मे पैसा जमा करना है, उसकी जानकारी आप को दी जाती है ! साथ साथ आपको ये हिदायत भी दी जाती है, कि इस बारे मे आप किसी से कोई बात ना करे ! फ़िर आप को पैसे जमा करने का टाइम बताया जाता है !


(6) अब लास्ट स्टेप, जब आप घर से पैसे जमा करने के लिये निकलते है, तो आप को आप का मोबाइल नम्बर बंद करने के लिये कहा जाता है ! जो आपको तब तक बंद रखना होता है ! वो इसलिये कि कही इस बीच आपको इस बारे मे बता ना दे और आप पेमेंट ना करे ! जब तक कि आप एकाउँट मे पैसे जमा नही कर देते ! पैसे जमा करने के बाद जब आप अपना मोबाइल आन करते है, तो आप से उस पेमेन्ट की सिलिप माँगी जा सकती है और नही भी इसके बाद आपसे कभी किसी बहाने से और कभी किसी बहाने से पैसा लिया जाता रहेगा ! जब तक आप इस बात को समझेंगे तब तक आप काफ़ी पैसा दे चुके होते है !...................बस काम खत्म ! आप की लाटरी लगे ना लगे पर उन की कई बार लग चुकी होती है................


आइये अब इसके दूसरे पहलू के बारे मे जानें !


( ये किया कैसे जाता है )


(1) अक्सर इस तरह की काल +92  के नम्बर से शुरू होने वाले मोबाइल नम्बर से आती है !या लोकल नम्बर भी हो सकता है !


(2) ये काल ज्यादातर voip यानि ( वाइस आफ़ इंटरनेट प्रोटोकाल ) से की जाती है ! या फ़िर कुछ कंपनी भी इस तरह के नम्बर उपलब्ध कराती है ! जिन पर वापस काल की जा सकती है !



(3) इस तरह की काल से सावधान रहे, और भारत में लाटरी के इस फ़र्जीवाडा से खुद को बचाये !


आप सोच भी कैसे सकते है ! कि कोई भी कंपनी आप को इतनी बडी इनाम राशि कैसे दे सकती है ! क्या कभी किसी कंपनी ने 10 रूपये का भी आपको इनाम दिया है तो फ़िर लाखो कैसे दे सकती है, और वो भी बिना कुछ किये ! दोस्तो इस दुनिया मे बिना कुछ किये कुछ नही मिलता, इस बात को हमेशा याद रखे ! जब आपने कुछ किया ही नही तो आपको मिलेगा क्यों !


उम्मीद है कि ये पोस्ट आपको पसन्द आयेगी.....................

Monday, August 5, 2013

आपका स्वागत है मित्रो

आपका स्वागत है मित्रो नमस्कार मित्रो ! मै आज अपने नये ब्लाग का आगाज कर रहा हूँ, यहाँ पर आपको मिलेगीं सभी जानकारी हिन्दी मे और मै उम्मीद करता हूँ ! कि मेरे इस प्रयास को मित्रो का सहयोग जरूर मिलेगा, इसी आशा मे आपका मित्र..........
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...